भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले को देखने के लिए दो खास दर्शक पहुंचे। ये कोई और नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी वाइफ थे। इस दौरान जब भी उनकी ओर कैमरा गया तो दर्शक धोनी-धोनी चिल्लाते नजर आए।नेशनल एंथम के दौरान खड़े दिखे
लंबे समय तक नेशनल ड्यूटी निभाने वाले धोनी और उनकी वाइफ साक्षी खड़े होकर टीम के साथ नेशनल एंथम में गाते नजर आए। इस दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
साक्षी लंबे समय बाद दिखीं कैमरे पर
पति को अक्सर चीयर करने स्टेडियम पहुंचने वाली साक्षी लंबे अर्से बाद स्टेडियम में दिखाई दीं। दूसरी ओर, धोनी फिलहाल इसी स्टेडियम में IPL की तैयारियों में लगे हुए हैं।
धोनी ने हाथ हिलाकर फैंस का किया अभिवादन
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान जब कैमरा धोनी की ओर गया तो वह हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते नजर आए। धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है।
रांची स्टेडियम में है एमएस धोनी पवेलियन
जिस स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है उसमें एमएस धोनी के सम्मान में पवेलियन का नाम भी रखा गया है। किसी भी क्रिकेटर के लिए यह बड़े ही सम्मान की बात होती है।