दे धड़ाम... पाकिस्तान एंकर के साथ बीच मैदान हादसा, कमर के दर्द ने याद दिलाई नानी

Updated on 20-01-2023 07:40 PM
सेंचुरियन: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती हैं। ऐसा ही एक वाकया साउथ अफ्रीका में जारी SA20 लीग में हुआ, जहां बुधवार को मशहूर पाकिस्तानी टीवी एंकर जैनब अब्बास धड़ाम से मैदान पर ही गिर गई। सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) और एमआई केप टाउन (MI Cape town) सेंचुरियन में आमने-सामने थे। वायरल वीडियो सुपर स्पोर्ट के ट्विटर हैंडल से पोस्ट हुआ है, जिसमें जैनब अब्बास मैदान पर बाउंड्री लाइन के एकदम नजदीक कमेंट्री कर रहीं हैं।
13वें ओवर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के मार्को यानसेन ने ऐसा शॉट मारा कि बॉल पकड़ने दो-दो फील्डर टूट पड़े, बाउंड्री तो नहीं रुकी, लेकिन उनमें से एक फील्डर स्लाइड लगाते हुए जैनब अब्बास से टकरा गया। कमेंट्री में मशगूल जैनब कुछ समझ पाती उससे पहले ही वह कमर के बल नीचे गिर चुकी थी। हालांकि ऑन एयर ही जब साथी कमेंटेटर ने हाल-चाल जाना तो वह टीवी पर सेहतमंत खड़ी नजर आईं और खुद को ठीक बताया।
'मैं बच तो गई हूं, लेकिन अब दर्ज का अहसास हो रहा है। बर्फ की सिंकाई चाहिए। आइस पैक बाहर निकालो।' खुद जैनब ने उस वीडियो को ट्वीट करते हुए अपने दिल की बात कही। मैच की बात करें तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की। सनराइजर्स 100 रन बनाने से पहले ही पांच विकेट गंवा चुका था, लेकिन मार्को यानसेन की सिर्फ 27 गेंदों में 66 रन की पारी ने मैच बना दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यानसेन ने अपनी तूफानी पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए। उनका स्ट्राइक-रेट 244.44 था।

10 जनवरी से शुरू हुई SA20 का यह ओपनिंग सीजन है, जिसमें छह टीमें कुल मिलाकर 33 मैच खेलेंगी, जिसमें तीन प्लेऑफ मैच शामिल है। दो सेमीफाइनल के बाद फाइनल होगा। इस टूर्नामेंट के नियमों में कुछ अनोखे प्रयोग किए गए हैं, जिसमें कप्तान टॉस से पहले मैदान में उतरने के लिए 13 खिलाड़ियों का नाम बढ़ा सकता है। टॉस के बाद फिर हालात के मुताबिक प्लेइंग इलेवन चुनी जाएगी और बचे दो प्लेयर अपने आप स्थानापन्न लिस्ट में चले जाएंगे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.