कौन-कौन है टॉप 10 में
इस बीच एलन मस्क 268 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 216 अरब डॉलर के साथ दूसरे और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जकरबर्ग 200 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में बर्नार्ड अरनॉल्ट (183 अरब डॉलर) चौथे, लैरी एलिसन (179 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (163 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बालमर (149 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (147 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (144 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (139 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।