ऐश्वर्या राय के पास की खाली सीट पर बैठे चियान विक्रम, आराध्या संग एक्टर की बॉन्डिंग देख लोगों ने कहा- अमेजिंग
Updated on
16-09-2024 06:18 PM
'पोन्नियिन सेलवन' में अपने रोल के लिए खूब सुर्खियां बटोर चुके मशहूर एक्टर चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय एकसाथ एक अवॉर्ड फंक्शन में दिखे और इस मौके पर दोनों की कई सारी झलकियां सामने आई हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या और चियान के साथ आराध्या राय बच्चन भी दिख रही हैं। इन सबके अलावा चियान विक्रम की आराध्या के साथ भी प्यारी सी बॉन्डिंग कैमरे में खूब कैप्चर हुई है।