एक हाथ में बच्चा, दूसरे से पकड़ा कैच, देखते रह गए फील्डर्स, दुनिया कर रही वाहवाही
Updated on
09-01-2023 09:09 PM
वेलिंग्टन: भले ही रॉस टेलर ने अपनी अगुवाई में छक्का मारकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को ऑकलैंड के खिलाफ जीत दिलाई हो, लेकिन महफिल तो भीड़ में खड़े उस आदमी ने लूट ली, जिसने एक हाथ में बच्चा पकड़ने के बावजूद दूसरे हाथ से जोरदार कैच लपका। सुपर स्मैश एक्शन में यह घटना बीते गुरुवार की है, जिसका वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टेलर ने चार छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 50 रन ठोके, इन्हीं छक्के में से किसी एक को भीड़ में कैच किया गया, जिसकी कहानी आज यहां हम बता रहे हैं। तेज-तर्रार शॉट को दोनों हाथों से लपकना बड़ी चुनौती होती है, लेकिन एक हाथ में नन्हा बच्चा संभालने के बाद संतुलन बनाना, कैच जज करना और फिर सिर्फ एक हाथ से उसे लपक भी लेना, वाकई एक मुश्किल काम है।दिलचस्प बात तो ये है किमैच के बाद पता चला कि कैच पकड़ने वाले के पास क्रिकेट का लंबा-चौड़ा अनुभव था क्योंकि वह तारानाकी की प्रांतीय टीम के पूर्व कप्तान रयान फ्लेमिंग थे, जो अपने चार साल के बेटे के साथ खेल देख रहे थे। जब यह शॉट लगा तब टेलर 13 रन पर खेल रहे थे। पारी की धीमी शुरुआत को तेजी में तब्दील करने के लिए उन्होंने अपना सिग्नेचर शॉट निकाला।वाकई में, जब आप इस कैच को लपकते देखेंगे तो पाएंगे कि उस 'अनजान दर्शक' ने काम इतनी आसानी से अंजाम दिया कि गोद में बैठे बच्चे को पता ही नहीं चला। स्पार्क स्पोर्ट के कमेंटेटर केटी मार्टिन भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए. टेलर 50 रन पर आउट हुए, उनकी पारी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को चार विकेट की जीत दिलाने के लिए काफी थी। लीग स्टैंडिंग के टॉप पर वेलिंगटन के साथ अंकों के बराबर स्थान था।