नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95.14 की औसत से रन बनाए थे। 1949 में ब्रैडमैन ने आखिरी मुकाबला खेला। उसके बाद से हजारों खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला। लेकिन कोई 75 की औसत को भी पार नहीं कर पाया। 2014 में मुंबई के युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को सिर्फ 17 साल की उम्र में डेब्यू का मौका मिला। बीच में उनका करियर डगमगाया लेकिन आज वह ब्रैडमैन के सबसे करीब हैं।
80 से ऊपर का औसत
सरफराज खान का अभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 80 से ऊपर का है। उन्होंने 36 मैचों की 52 पारियों में 80.47 की औसत से 3380 रन बनाए हैं। इस दौरान 25 साल के इस खिलाड़ी के बल्ले से 12 शतक और 9 फिफ्टी भी निकले हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 301 रनों की है। रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में सरफराज ने 7 पारियों में दो शतक के अलावा एक फिफ्टी लगाई है। 50 से ज्यादा पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में ब्रैडमैन के बाद सरफराज का औसत से सबसे बेहतर है।टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह
उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। शुक्रवार की रात बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई टीम में सरफराज खान का नाम नहीं है। टी20 में कमाल का खेल दिखा रहे सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। 79 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले सूर्या के नाम 44.75 की औसत से 5549 रन हैं।सरफराज खान ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर अपना रिकॉर्ड शेयर किया है। इसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत वाले टॉप-3 खिलाड़ियों का नाम है। इसके अलावा एक और स्टोरी में मुंबई के लिए खेलते हुए उनका रिकॉर्ड है। मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने 30 पारियों में 110.73 की औसत से 2436 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 6 फिफ्टी शामिल हैं।