भुवनेश्वर: एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में अपने आखिरी पूल मैच में भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया। यह जीत मेजबान टीम को सीधे क्वॉर्टर फाइनल में जगह दिलाने के लिए काफी नहीं थी। भारत ने पूल-डी में टॉप पर रही इंग्लैंड के बराबर ही सात अंक हासिल किए। गोल अंतर की वजह से इंग्लैंड की टीम सीधे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई। इंग्लैंड ने अपने अंतिम पूल मैच में स्पेन को 4-0 से हराया। भारत को अंतिम-8 में पहुंचने के लिए अब क्रॉसओवर मैच खेलना होगा।
जीत के बाद टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया। टीम दलेर मेंहदी के गाने 'बोलो ता रा रा...' पर जमकर भांगड़ा किया। इस मोमेंट का वीडिया वायरल हो रहा है। भारतीय टीम अब पूल-सी में तीसरे स्थान पर रही न्यूजीलैंड के साथ क्रॉसओवर मैच 22 जनवरी को खेलेगी। इसमें जीतकर ही वह क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री ले सकता है। वेल्स के खिलाफ भारत की ओर से आकाशदीप ने दो गोल दागे जबकि शमशेर और हरमनप्रीत अन्य स्कोरर रहे। नीदरलैंड्स ने दागे 14 गोल
तीन बार के चैंपियन नीदरलैंड्स ने पदार्पण कर रहे चिली पर 14-0 की रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इससे उसने सीधे क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर उलटफेर करते हुए पूल-सी में दूसरा स्थान हासिल किया। नीदरलैंड्स पूल-सी में तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक लेकर टॉप पर रहा जबकि मलेशिया ने दो जीत से छह अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया।
हॉकी वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इससे पहले दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने नई दिल्ली में साउथ अफ्रीका को 12-0 से मात दी थी। तीन बार वर्ल्ड कप जीत चुकी और पिछले दो चरण में उप-विजेता रही नीदरलैंड्स ने 18 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और छह को गोल में तब्दील किया। पूल-सी के अन्य मैच में 11वें नंबर की मलेशिया ने नौंवे नंबर की न्यूजीलैंड को 3-2 से शिकस्त दी।