वर्ल्ड कप में सारी मैच अधिकारी महिला होंगीइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साउथ अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की है। इसमें भारत की जीएस लक्ष्मी, वृंदा राठी और जननी नारायणन की तिकड़ी भी शामिल है। यह पहली बार है जब आईसीसी ने किसी वर्ल्ड कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की। इसमें तीन मैच रेफरी और 10 अंपायर हैं।