54 हजार पर आई चांदी
अगर
चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 1,402 रुपए सस्ती होकर 54,205
रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर 12 बजे ये 918 रुपए कमजोर
होकर 53,862 रुपए पर ट्रेड कर रही है। चांदी का ये 2 साल का निचला स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,723 डॉलर पर आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,723.36 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 20.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
कैरेट हिसाब से तय होती है सोने की शुद्धता
24
कैरे सोना सबसे शुद्ध होता है। ऐसे में 1 कैरेट गोल्ड का मतलब हुआ, 1/24
पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर
उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66 यानी आपके आभूषण में इस्तेमाल
सोने की शुद्धता 91.66%।
54 हजार पर आई चांदी
अगर
चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 1,402 रुपए सस्ती होकर 54,205
रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर 12 बजे ये 918 रुपए कमजोर
होकर 53,862 रुपए पर ट्रेड कर रही है। चांदी का ये 2 साल का निचला स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,723 डॉलर पर आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,723.36 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 20.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
कैरेट हिसाब से तय होती है सोने की शुद्धता
24
कैरे सोना सबसे शुद्ध होता है। ऐसे में 1 कैरेट गोल्ड का मतलब हुआ, 1/24
पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर
उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66 यानी आपके आभूषण में इस्तेमाल
सोने की शुद्धता 91.66%।