नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार मिली है। फाइनल के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 109 का स्कोर खड़ा कर पाई थी, जिसके जवाब में मेजबान सााउथ साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए क्लोए ट्रायॉन ने सबसे अधिक 32 गेंद में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगाए।
ट्रायॉन के अलावा साउथ अफ्रीकी महिला टीम के लिए नादिन डी क्लार्क ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया जबकि सून लुस ने 12 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी दहाई का आकंड़ा पार नहीं कर सकी थी। .लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की थी। पारी का पहला ओवर करने आई दीप्ति शर्मा ने एक भी रन खर्च नहीं किया। हालांकि उन्हें पहले ओवर में विकेट नहीं मिल सका, लेकिन पारी के तीसरे ओवर में ही उन्होंने लौरा वोल्वार्ड्ट को बोल्ड कर टीम इंडिया को 7 रन के स्कोर पर पहली सफलता दिला दी।
इसके बाद स्नेह राणा ने दूसरे छोर पर तजमिन ब्रिट्स को पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम इंडिया दूसरी सफलता दिला दी। इस समय तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 15 रन पर दो विकेट हो चुका था। भारतीय टीम को तीसरे विकेट के लिए भी अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा और 21 रन के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने लारा गुडॉल को आउट कर दिया। यहां तक भी टीम इंडिया ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी थी। इसके साउथ अफ्रीकी कप्तान ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन रेणुका सिंह ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा कर टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा लेकिन इसके बाद ट्रायॉन ने एक छोर पर अपना पैर जमा लिया टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटीं।
भारत के लिए हरलीन बल्ले से दिखाया दम
त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रीगेज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन कौर देओल ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश लेकिन उन्हें और बैटर का साथ नहीं मिल सका। हरलीन के अलावा भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 21 रनों की पारी खेल पाईं। वहीं दीप्ति शर्मा ने 16 रनों का योगदान दिया।
टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में मिली हार भारत के लिए टी20 विश्व कप से पहले अच्छी खबर नहीं हो सकती है। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।