भोजपुरी फिल्म 'लॉटरी' के ट्रेलर ने उड़ाया गर्दा, 9 घंटे में ढाई लाख व्यूज, फैंस बोले- ऐसी फिल्मों की जरूरत
Updated on
24-09-2024 05:40 PM
इस वक्त भोजपुरी फिल्म 'लॉटरी' की चर्चा है, जिसका ट्रेलर 24 सितंबर को रिलीज होते ही छा गया है। मात्र 9 घंटे में ही यह ढाई लाख से ज्यादा बार देखा चुका है। फैंस भी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि धीरू यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बदलकर मानेंगे। धीरू यादव ने ही 'लॉटरी' को डायरेक्ट किया है, जबकि रत्नाकर कुमार प्रोड्यूसर हैं।