राजकोट: नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए पार्थ भुट की नाबाद शतकीय पारी से रविंद्र जडेजा की घरेलू टीम सौराष्ट्र ने खराब शुरुआत से उबरते हुए रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को पंजाब के खिलाफ शुरुआती दिन अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए। भुट जब क्रीज पर आए थे तब सौराष्ट्र का स्कोर सात विकेट पर 147 रन था और टीम ने इसी स्कोर पर आठवां विकेट भी गंवा दिया।
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने बल्ले से कमाल करते हुए 155 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाने के अलावा आखिरी दो बल्लेबाजों के साथ 156 रन की जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भुट ने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (22) के साथ नौवें विकेट के लिए 61 और युवराज सिंह डोडिया के साथ 10वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। पंजाब के लिए स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे ने चार तो वही तेज गेंदबाज बलतेज सिंह ने तीन विकेट लिए। अनुभवी सिद्धार्थ कौल को दो जबकि नमन धीर को एक सफलता मिली। जवाब में पंजाब ने स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए। इससे पहले सौराष्ट्र का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल (70) ने एक छोर संभाले रखा तो वही दूसरे छोर ने टीम ने लगातार विकेट गंवाया। स्नेल ने 131 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जड़े। पारी के पहले ओवर में ही विकेटकीपर हार्विक देसाई को बलतेज ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। विश्वराज जडेजा (28) और शेल्डन जैक्सन (18) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।