नई दिल्ली: कथित तौर पर निजी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब बाबर आजम की सफाई आई है। पाकिस्तान कप्तान ने इसे अपना पर्सनल मामला बताया है। बाबर ने कहा कि केस अदालत में है और उनके वकील इसे देख रहे हैं। बाबर यह कहने से भी नहीं चूके कि वह ऐसी साजिशों से निपटना जानते हैं। ऐसे मामले उन्हें और उनकी क्रिकेट को परेशान नहीं कर सकते।दरअसल, बीते दिनों ट्विटर पर एक वीडियो और कुछ फोटोज वायरल हुए, जिसमें बाबर आजम कथित रूप से एक लड़की के साथ आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। साथ ही कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, एनबीटी ऑनलाइन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इस कांड के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया। दिग्गज बल्लेबाज के प्रशंसकों ने ने इसे सिर्फ इमेज खराब करने की साजिश बताया।@niiravmodi नाम के अकाउंट से ट्विटर पर वीडियो और फोटो अपलोड गए हैं। बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दूसरे क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड से चैट कर रहे हैं, ऐसा दांवा किया गया है। पोस्ट में इंस्टाग्राम का भी स्क्रीनशॉट भी लगाया गया है। पहले भी फंस चुके हैं बाबर
इससे पहले एक महिला ने बाबर आजम पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। हालांकि महिला ने बाद में सारे आरोप वापस ले लिए थे। वैसे भी पाकिस्तान अपने घर में लगातार हार रहा है। पहले ऑस्ट्रेलिया ने पीटा फिर इंगलैंड ने मुंह की खिलाई, वो तो भला हो सरफराज अहमद का वरना, न्यूजीलैड भी टेस्ट सीरीज में हरा जाता। खुद बाबर आजम का बल्ला खामोश है। कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं।