बाबर आजम 161 पर नाबाद, रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा:सरफराज ने कप्तान के साथ 196 रन जोड़े

Updated on 27-12-2022 06:31 PM

कराची टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पर हावी होने लगी है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 5 विकेट पर 317 रन बना लिए हैं। उनके कप्तान बाबर आजम 161 और आगाह सलमान 3 रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर सरफराज अहमद ने 5वें विकेट के लिए कप्तान बाबर के साथ 196 रन की पार्टनरशिप की। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल और माइकल ब्रैसवेल ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

सरफराज-बाबर ने पाकिस्तान को संभाला
पाकिस्तान ने 19 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 7 और शान मसून 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक (24) और साउद शकील (22) भी कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन, कप्तान बाबर आजम और सरफराज (86) ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 196 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बाबर अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ चुके हैं। वहीं, सरफराज ने अपने टेस्ट करियर करियर की 18वीं फिफ्टी जड़ीं। उनके नाम 3 शतक भी हैं।

शुरुआती बढ़त के बाद बिखरा न्यूजीलैंड
2 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बॉलिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की। 48 रन पर 3 विकेट लेने के बाद टीम ने 110 रन तक पाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा दिया। लेकिन 5वें विकेट ने 196 रन की पार्टनरशिप कर दी। 306 रन पर पांचवां विकेट गिरा।

दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम 5 ही पाकिस्तानी बैटर्स को आउट कर सकी। उसके लिए एजाज पटेल और माइकल ब्रैसवेल ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, एक सफलता कप्तान टिम साउदी को मिली।

पहले दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शतक जड़कर नाबाद हैं। दिन का खेल खत्म होने तक बाबर ने 277 बॉल पर 161 रन बना लिए हैं। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का जड़ा। बाबर दूसरी बार टेस्ट करियर में 150 से ज्यादा के स्कोर तक पहुंचे। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 196 रन है। जो उन्होंने इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में बनाया था।

इस साल 9 टेस्ट की 16 पारियों में बाबर 4 शतक और 7 फिफ्टी जड़ चुके हैं। वह 2022 के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं। उन्होंने इस साल 1170 रन बनाए। उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट ने 15 टेस्ट में 1098 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 50+ स्कोर के साथ ही बाबर कप्तान रहते हुए एक साल में सबसे ज्यादा 25 बार 50+ स्कोर बनाने वाले बैटर भी बन गए। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर इस साल 17 फिफ्टी और 8 शतक जड़े हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है। 2005 में पोंटिंग ने कप्तान रहते हुए 24 बार 50+ से ज्यादा के स्कोर बनाए थे।

4 साल बाद लौटे सरफराज की फिफ्टी

पाकिस्तान को 50 ओवर की चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 रन बनाए। करीब 4 साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे सरफराज ने आखिरी टेस्ट 11 जनवरी 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेला था। तब उन्होंने 0 और 50 रन की पारियां खेली थीं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज ने अपनी पारी में 9 चौके जड़े। उन्होंने अहम मौके पर कप्तान बाबर आजम के साथ पांचवें विकेट के लिए 340 बॉल पर 196 रन की पार्टनरशिप भी की। इस पार्टनरशिप में बाबर ने 100 रन बनाए। 10 रन एक्स्ट्रा से आए।

WTC पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। अभी उसके 38.89% अंक हैं। जबकि न्यूजीलैंड 25.93% अंक लेकर 8वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए 2 टेस्ट जीतकर पॉइंट्स टेबल में 47.61% पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच सकती है।

अगर साउथ अफ्रीका, भारत और श्रीलंका अपने बचे हुए सभी टेस्ट मैच हार जाए और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच जीत जाए तो पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर रहकर WTC के फाइनल में पहुंच सकती है। अगर यही समीकरण रहे तो फाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होगा। खैर, ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैच भारत के खिलाफ भारत में ही खेलने हैं। जहां वो पिछले 17 साल में एक ही टेस्ट मैच जीत सका है। ऐसे में भारत का सभी टेस्ट हारना तो मुश्किल है, लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ भी संभव है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.