कराची: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी हार मिली। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 79 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। डेवॉन कॉन्वे की शतकीय पारी की मदद से पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 261 रन बनाए। जवाब में कप्तान बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज फेल रहे और टीम की पारी 182 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
कॉन्वे-विलियमसन की बड़ी साझेदारी
न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और फिन एलेन सिर्फ एक रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद डेवॉन कॉन्वे और कप्तान केन विलियमसन ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 181 रनों की बड़ी साझेदारी बनाई। कॉन्वे ने वनडे का दूसरा शतक लगाते हुए 92 गेंदों पर 101 रन बनाए। उनके आउट होते ही टीम की पारी पटरी से उतर गई। डैरेल मिशेल (5) और टॉम लाथन (2) एक ही ओवर में मोहम्मद नवाज का शिकार बने।केन विलियमसन भी 85 रनों की पारी खेलने के बाद नवाज की गेंद पर हो हो गए। निचले क्रम में मिचेल सैंटनर ने 37 रनों की पारी खेली। किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं निभाया और न्यूजीलैंड की पारी आखिरी ओवर में 261 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए नवाज ने 4 जबकि नसीम शाह ने 3 विकेट लिये।182 रनों पर सिमटी पाक की पारी
पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहद खराब रही। फखर जमान खाता खोले बिन टिम साउदी की गेंद पर आउट हुए। इमाम उल हक भी सिर्फ 6 रन ही बना सके। 9 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 55 रनों की साझेदारी बनाई। रिजवान 50 गेंद पर 28 रन बनाकर बोल्ड हो गए। बाबर ने एक छोर संभालकर रखा लेकिन न्यूजीलैंड दूसरी छोर से लगातार विकेट लिये।बाबर आजम ने अर्धशतक पूरा किया और 9वें विकेट के रूप में 79 रन बनाकर स्टंप हुए। 114 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। हारिस राउफ के विकेट के साथ ही टीम की पारी 182 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने मैच को 79 रनों से जीता। ईश सोढ़ी और टिम साउदी को 2-2 विकेट मिले।