नई दिल्ली: अमेरिका से आई गुड न्यूज के दम पर घरेलू शेयर मार्केट हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज नए रेकॉर्ड पर पहुंच गए। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती की घोषणा की है। इससे सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 अंकों से अधिक उछल गया, जबकि निफ्टी भी 25,500 अंक को पार कर गया। बैंक तथा आईटी शेयरों के साथ शेयर मार्केट नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। निफ्टी में सबसे अधिक लाभ में एनटीपीसी, एलटीआई माइंडट्री और विप्रो रहे। इनमें से प्रत्येक में लगभग 2% की तेजी आई। एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे दिग्गज शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त में सबसे अधिक योगदान दिया।
इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड सभी शेयरों का संयुक्त मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 470 लाख करोड़ रुपये हो गया। सेक्टोरल इंडेक्सेज में निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी में 1% से अधिक की तेजी आई। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी द्वारा 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मसौदा पत्र दाखिल करने के बाद एनटीपीसी के शेयरों में 3% से अधिक की तेजी आई।इसी तरह क्यूआईपी के माध्यम से ताजा इक्विटी बेचकर धन जुटाने के लिए सरकार की मंजूरी मिलने पर इरेडा के शेयरों में लगभग 3% की तेजी आई।
भारत पर असर
फेड रिजर्व ने इस साल ब्याज दरों में कुल 100 आधार अंकों की कटौती का संकेत दिया है। उसका कहना है कि इस साल जीडीपी ग्रोथ 2% रहेगी। महंगाई के लिए जोखिम कम हो गया है। अगर अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहती है तो फेड कटौती की गति को धीमा कर सकता है। फेड के दरों में कटौती से भारत में भी ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। जानकारों का कहना है कि मार्च 2025 से पहले भारत में 25 बीपीएस की कटौती संभव है। सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स 602.84 अंक की तेजी के साथ 83,551.07 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 173.30 अंक की तेजी के साथ 25,550.85 अंक पर था।