रफ्तार से गिरफ्तार... विकेटों के सौदागर उमरान मलिक, नहीं खलने दी बुमराह की कमी
Updated on
09-01-2023 09:00 PM
नई दिल्ली: भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी वसीम जाफर ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ की। जाफर की माने तो उमरान मलिक में काफी सुधार हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद से युवा सीमर की विकेट लेने की क्षमता भी बढ़ी है। आईपीएल 2022 के दौरान चयनकर्ताओं को अपनी तेज गति से प्रभावित करने के बाद पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मलिक श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सात विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा, ‘मैंने सोचा कि उनमें काफी सुधार हुआ है। चूंकि मैंने उन्हें आईपीएल में देखा था इसलिए मुझे लगा कि वह इस फॉर्मेट में हमेशा महंगे रहेंगे क्योंकि उनके पास बहुत अधिक वैरिएशन या धीमी गेंदें नहीं हैं। गति के साथ जो कुछ भी आता है वह मैदान से बाहर चला जाता है क्योंकि बल्लेबाज काफी चतुर होते हैं, वह उस गति का इस्तेमाल शॉट लगाने के लिए करते हैं। लेकिन उनकी लाइन और लेंथ में काफी सुधार हुआ है।'राजकोट में तीसरे और अंतिम टी-20 में उमरान मलिक ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और महेश तीक्षाना के रूप में दो विकेट चटकाए, जबकि तीन ओवर में 10.30 की इकॉनोमी से 31 रन दिए। भारत ने अंतिम टी-20 में श्रीलंका पर 91 रन दर्ज किए और शनिवार को तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।