अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भले ही फिल्मों का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। अंशुला ने अब हाल ही में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बात की है। उन्होंने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है और इसके साथ बॉडी को लेकर एक मैसेज शेयर किया है। फोटो में आपको अंशुला ब्लू कलर की बिकिनी में नजर आएंगी और उन्होंने लिखा है, 3 महीने पहले जब मैं प्रियम से बात कर रही थी स्विमिंग कॉस्ट्यूम को लेकर तो मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मैं कभी बकिनी नहीं पहनूंगी। मेरे अंदर कॉन्फिडेंस ही नहीं था। उनका रिस्पॉन्स बिल्कुल सिंपल था- क्यों नहीं? तुम्हें जरूर पहनना चाहिए।
अंशुला का मैसेज
अंशुला ने आगे लिखा, 'मैं क्यों झिझक रही थी? क्योंकि मैं यही सोचती थी कि मुझे ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो मेरे शरीर को छिपा सके। हालांकि अब मैं इस सोच को बदल रही हूं। यह तस्वीर मेरे ड्राफ्ट में काफी समय से थी। मैं यही सोचती थी कि केवर सही फोटो ही फीड पर जानी चाहिए। फिलहाल मैं अपने शरीर से प्यार करना सीख रही हूं। मैं तब भी अपने शरीर के साथ अच्छे से रह रही हूं जब वह थोड़ा फूला हुआ भी हो।'
'मैं खुश हूं कि मैंने चांस लिया और बिकिनी लेकर आई अपने लिए। ये मेरी छुट्टियों के बेस्ट दिन थे। मैं कॉन्फिडेंट थी और अपनी ही स्किन में और ज्यादा कम्फर्टेबल। अब मैं दोबारा बिकिनी पहनने का इंतजार कर रही हूं।' अंशुला के इस पोस्ट पर सभी उनकी इस सोच की तारीफ कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा रकुल प्रीत सिंह, तारा सुतारिया और रिया कपूर जैसे सेलेब्स ने उनके इस पोस्ट को पसंद किया है। सभी ने अंशुला के लिए दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं।