अनिल अंबानी को दोहरी खुशी! रिलायंस इन्फ्रा ने चुकाया कर्ज, रिलायंस पावर का शेयर अपर सर्किट में

Updated on 18-09-2024 03:33 PM
नई दिल्ली: दिवालिया हो चुके कारोबारी अनिल अंबानी के लिए बड़े दिनों बाद गुड न्यूज आई है। उनकी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपना अधिकांश कर्ज चुका दिया है जबकि रिलायंस पावर का शेयर एक बार फिर अपर सर्किट में चला गया। रिलायंस इन्फ्रा ने बुधवार को बताया कि उसने अपने स्टैंडअलोन एक्सटनल डेट में 806% की उल्लेखनीय कमी की है। यह राशि 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गई है। इससे कंपनी के शेयरों में सात फीसदी से अधिक तेजी आई। बीएसई पर यह कारोबार के दौरान 254.40 रुपये प्रति तक चला गया था।

मुंबई मुख्यालय वाली रिलायंस इन्फ्रा ने घोषणा की कि उसके ऋणदाताओं में से एक इन्वेंट एसेट्स सिक्यूरिटाइजेशन एंड रीकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बकाये की वसूली के लिए कुछ चार्ज की गई प्रतिभूतियों का नवीनीकरण किया है। इससे इन्वेंट एआरसी की फंड-आधारित बकाया राशि पूरी तरह से जीरो हो गई है। रिलायंस इन्फ्रा ने यह बताया कि उसने एलआईसी, एडलवाइस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और कई अन्य ऋणदाताओं सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों को अपने फंडेड आउटस्टेंडिंग बकाये का पूरा भुगतान कर दिया है। कंपनी के लिए कर्ज में यह बड़ी कमी एक बड़ी उपलब्धि है।

एलआईसी का कर्ज


साथ ही रिलायंस इन्फ्रा ने एनएसडी बकाये के निपटारे के लिए एलआईसी के साथ वन टाइम सेटलमेंट भी किया है। यह राशि 600 करोड़ रुपये की है। साथ ही कंपनी ने एनसीडी के संबंध में एडलवाइस का भी 235 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान कर दिया है। बाहरी कर्ज में कमी के साथ रिलायंस इन्फ्रा की कुल नेटवर्थ करीब 9,041 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

रिलायंस पावर का शेयर


इस बीच अनिल अंबानी की एक और कंपनी रिलायंस पावर का शेयर बीएसई पर 5% का अपर सर्किट छूकर 31.32 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि उसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के जरिए 500 मेगावाट का बैटरी स्टोरेज अनुबंध मिला है। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 38.07 रुपये है। 23 अगस्त को यह इस स्तर पर पहुंचा था। आज की तेजी के साथ ही इस कंपनी का मार्केट कैप 13,247.97 करोड़ रुपये पहुंच गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका का लॉस एंजिलिस अपने इतिहास की सबसे भयानक आग से जूझ रहा है। इस आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान खाक हो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर आज छह फीसदी उछला। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरी तिमाही का…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…
 09 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लीह को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है। यह सर…
Advt.