भारत का हाल
भारत में केवल 5% लोग आईफोन यूज करते हैं जबकि 19 फीसदी के पास सैमसंग के फोन हैं। देश में 76 फीसदी लोग श्याओमी, वीवो और ओप्पो जैसी चीनी कंपनियों के फोन यूज करते हैं। दिलचस्प बात है कि चीन में भी 76% लोग श्याओमी, वीवो और ओप्पो के फोन यूज करते हैं। यूके में ऐपल आईफोन यूज करने वाले लोगों की आबादी 48%, चीन में 21%, जर्मनी में 34%, फ्रांस में 35%, साउथ कोरिया में 18%, ऑस्ट्रेलिया ने 53%, ब्राजील में 16%, इटली में 30%, रूस में 12%, मेक्सिको में 20% और स्पेन में 29% लोगों के पास आईफोन है।