टूरिस्टों के लिए सब फ्री... 29 दिन, 32 टीम और 64 मैच और 3500 करोड़ लगे हैं दांव पर

Updated on 20-11-2022 04:07 PM
कतर: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत आज से हो रही है। इस टूर्नामेंट में की मेजबानी कतर कर कर रहा है जहां के 8 स्टेडियमों में विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे। यह विश्व कप 29 दिनों तक खेला जाएगा जिसमें कुल 32 टीमें भाग ले रही है और इस दौरान 64 मैच खेले जाएंगे। हर चार साल में होने वाले इस विश्व कप की तैयारी के लिए कतर ने पानी की तरह पैसे को बहाया। हजारों करोड़ खर्च कर कतर अब इसका आयोजन करने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के ऊपर भी पैसों की बारिश होना तय है। ऐसे में आइए जानते हैं फीफा विश्व कप में चैंपियन बनने वाली टीमों से लेकर पहले दौर से बाहर होने वाली टीम के प्राइज मनी के बारे में कि उसे कितनी धनराशि मिलेगी।
इसमें कोई शक नहीं है कि फुटबॉल एक ग्लोबल खेल है। यही कारण है कि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में टीमें हिस्सा लेती। कई देश तो ऐसे भी हैं जो विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाते हैं। सिर्फ इस खेल की लोकप्रियता के कारण नहीं बल्कि टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली टीम पर होने वाली इनामी रकम भी खेल के इस महाकुंभ में टीम को भाग लेने के लिए आकर्षित करती है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फीफा विश्व कप में चैंपियन बनने वाली को 344 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेगा।


वहीं फुटबॉल विश्व कप 2022 में कुल प्राइज मनी 3568 करोड़ रुपए है। सिर्फ खिताबी जीतने वाली टीम पर ही पैसों की बारिश नहीं होगी बल्कि रनरअप रहने वाली भी मालामाल हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में उप विजेता रहने वाली टीम को 245 करोड़ की धनराशि मिलेगी।

इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 219 करोड़ जबकि चौथे स्थान पर अपना सफर खत्म करने वाली टीम को 202 करोड़ रुपए मिलेंगे।

फिसड्डी टीम को भी मिलेगा करोड़ रुपए

फीफा विश्व कप 2022 में सिर्फ विजेता और उपविजेता टीम ही नहीं सबसे फिसड्डी टीम को भी करोड़ रुपए मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में सबसे निचले स्तर पर रहने वाली टीम को भी 72 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह धनराशि उस टीम के लिए तय की गई है जो पहले ही दौर से बाहर होगी। ऐसे में अगर फीफा विश्व कप में मिलने वाली प्राइज मनी की तुलना क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेलों में मिलने वाले प्राइज मनी से करें तो भी यह काफी अधिक है। यही कारण है कि पूरे विश्व कप में फुटबॉल का फीवर अपने चरम पर रहता है।


फुटबॉल फैंस के लिए कतर में होगा सब कुछ फ्री

फीफा विश्व कप के लिए दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमी कतर आ चुके हैं। मैच के देखने के लिए लाखों रुपए खर्च कर उन्होंने टिकट खरीदा है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें कतर में कई तरह की चीजें फ्री में मिलेगी। दरअसल फीफा विश्व कप का लुत्फ उठाने कतर आए फैंस को यहां एक हैय्या कार्ड दिया जाएगा। यह कार्ड एक तरह से कतर में एंट्री पास की तरह है। इसके बिना देश में भी एंट्री नहीं मिल पाएगी।

कार्ड धारक ही फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम में जा सकेंगे। इस कार्ड से मैच के दिन फैंस फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कतर आने वाले बच्चों को भी यह कार्ड जरूरी होगा।

इस हैया कार्ड के लिए फीफा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान लोगों को अपना विवरण भरना जिसमें कतर में रुकने की जानकारी के अलावा इमरजेंसी कॉन्टैक्ट आदि की जानकारी देनी होगी। इस कार्ड के होने से कतर में वीजा की जरूरत नहीं होगी और 23 जनवरी 2023 तक फैंस इस कार्ड को दिखाकर रुक सकते हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे दिल से खेला जाता है। भारत के लिए खेलने और जीतने वाले अपने चाहने वालों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते…
 09 January 2025
नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैटरनिटी लीव और एड़ी की चोट के कारण पैट कमिंस इस दौरे पर टीम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच…
 09 January 2025
सिद्धार्थ चौधरी (नई दिल्ली): इसमें कोई शक नहीं कि सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर्स में सलीम दुर्रानी सबसे ज्यादा हैंडसम थे। कुछ खिलाड़ियों की तरह वह फिल्मों में भी गए, लेकिन अभिनय उनके…
 09 January 2025
लेह: त्सेवांग चुसकित के अद्भुत पांच गोलों ने चांगला लामोस को हमस क्वीन्स पर 6-0 से जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम ने आइस हॉकी लीग सीजन 2 के महिला श्रेणी…
 09 January 2025
तिरुपति बालाजी : तिरुपति बालाजी मंदिर के पास10 दिनों के लिए भक्तों के लिए एक विशेष 'दर्शन' वैकुंठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान बुधवार रात को हुई भगदड़…
 08 January 2025
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
 08 January 2025
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
 08 January 2025
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…
Advt.