अजय देवगन की मल्टीस्टारर 'सिंघम अगेन' का हाल बुरा है। दिवाली के मौके पर किसी धमाके की तरह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई यह एक्शन फिल्म अब ढलती जा रही है। आलम ये है कि पहले दिन 43.50 करोड़ कमाने वाली ये फिल्म रिलीज के 8वें दिन 8 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। हालांकि, आगे दूसरे वीकेंड में कमाई में उछाल जरूर आएगा और उम्मीद है कि ये देश में 200 करोड़ क्लब में भी पहुंच जाएगी। लेकिन उसके बाद सोमवार से यह 3-5 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करती हुई नजर आ रही है।
रोहित शेट्टी के 'कॉप यूनिवर्स' की यह 5वीं फिल्म है। 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। 'सिंघम अगेन' की फेस वैल्यू जबरदस्त है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे 7-7 सुपरस्टार हैं। नाम मात्र के लिए ही सही सलमान खान का कैमियो भी है। लेकिन इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी और इस कदर स्टार पावर के बावजूद फिल्म का यह हाल दर्दनाक है।
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने शुक्रवार को रिलीज के 8वें दिन सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक दिन पहले गुरुवार को इसने 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे। उससे पहले बुधवार को 10.50 करोड़, मंगलवार को 14.00 करोड़, सोमवार को 18.00 करोड़, रविवार को 35.75 करोड़ और शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन 42.50 करोड़। अब यदि इस गिरती हुई कमाई के ग्राफ को देखें तो साफ है कि दिवाली इफेक्ट खत्म होते ही सोमवार से इसकी हालत पस्त है। फिल्म का का 8 दिनों का टोटल कलेक्शन 180.50 करोड़ रुपये है।
ऐसे तो दूसरे हफ्ते में 30-40 करोड़ ही कमा पाएगी 'सिंघम अगेन'
'सिंघम अगेन' की सबसे बड़ी चिंता यह है कि इसका बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में इस फिल्म को हिट होने के लिए देश में कम से कम 425-430 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। अपने पहले हफ्ते में रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 173.00 करोड़ रुपये कमाए हैं। लेकिन यदि यही हाल रहा तो अपने दूसरे हफ्ते में यह 30-40 करोड़ रुपये से अधिक नहीं कमा पाएगी।
'सिंघम अगेन' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 8
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी 'सिंघम अगेन' का हाल बहुत अच्छा नहीं है। 8 दिनों में इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 275 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। जरूरत यह है कि यह वीकेंड में ना सिर्फ बढ़िया कारोबार करे, बल्कि उसके बाद सोमवार से कलेक्शन पर मजबूत पकड़ भी बनाए। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है, तो 'सिंघम अगेन' का हाल भी हालिया रिलीज जूनियर एनटीआर की 'देवरा' और रजनीकांत की 'वेट्टैयन' जैसा होगा, जिन्होंने पहले हफ्ते में फैन फॉलोइंग के बूते तो तगड़ी कमाई की, लेकिन अपने भारी-भरकम बजट के कारण उसके बाद बुरी तरह पिट गए।