'मिर्जापुर' की सलोनी भाभी का 'इंडियन आइडल 4' वाला वीडियो देख बोल पड़े फैन्स- ये तो श्रेया घोषाल जैसा गा रहीं
Updated on
03-09-2024 04:46 PM
वेब सीरीज के सबसे पॉप्युलर शोज़ में से एक 'मिर्जापुर' की सलोनी भाभी यानी नेहा सरगम ने इस शो में खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने इस सीरीज में बड़े त्यागी की पत्नी सलोनी त्यागी की भूमिका निभाई। मिर्जापुर सीरीज़ में बड़े त्यागी का रोल विजय वर्मा ने निभाया है, जिनका डबल (भरत और शत्रुघ्न त्यागी का किरदार) रोल था। दूसरे सीजन में भरत की मौत के बाद तीसरे सीज़न में शत्रुघ्न ही भरत बनकर रहता है, जिसका बाद में सलोनी के सामने भंड़ाफोड़ भी होता है। खैर, ये तो रही बैकग्राउंड की बात। अब जो यहां हम दिखाने जा रहे हैं, वो नजारा है सलोनी भाभी का। ये वीडियो क्लिप उनके करियर के शुरुआती दिनों का है।सलोनी भाभी यानी नेहा सरगम एक्टिंग ही नहीं बल्कि गाने भी खूब माहिर हैं। दरअसल नेहा इंडियन आइडल के कई सीजन में अपने दांव आजमा चुकी हैं। 'इंडियन आइडल 4' का ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें नेहा अनु मलिक के सामने परफॉर्म करने पहुंची हैं।अनु मलिक बोले- मैंने कहीं तुम्हें देखा है?
अनु मलिक कहते दिख रहे हैं- मैंने कहीं तुम्हें देखा है? नेहा बताती हैं कि वह 'इंडियन आइडल 2' में आई थीं। नेहा बताती हैं- तब लास्ट राउंड चल रहा था, मेरा माइंड थोड़ा ब्लॉक हो गया था। अनु मलिक पूछते हैं कि वो 'इंडियन आइडल 2' था फिर 3 आया और ये 4 है, तो ये डेढ़-दो साल रियाज किया?