अभिषेक बनर्जी ने 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक को कहा 'बुली', बोले- वो कनपुरिया हैं, खतरनाक मजाक उड़ाते हैं

Updated on 07-09-2024 12:52 PM
फिल्म 'स्त्री 2' में जना के किरदार को लेकर जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले एक्टर अभिषेक बनर्जी ने फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक को 'बुली' बताया है। अभिषेक बनर्जी के मुताबिक, किसी और फिल्म के सेट पर कोई भी अपने को-स्टार का अपमान करने से पहले दो बार सोचेगा, लेकिन जब आप 'स्त्री 2' जैसी फिल्म पर काम कर रहे हों, तो चीजें वास्तव में खतरनाक और 'क्रूर' हो सकती हैं। आमतौर पर किसी भी कॉमेडी फिल्म के सेट पर स्टार्स आपस में एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हैं और खूब मस्ती करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल 'स्त्री 2' के सेट पर भी था।

Abhishek Banerjee ने बताया कि को-स्टार्स न सिर्फ एक्टिंग करते और इम्प्रोवाइज करते थे, बल्कि एक-दूसरे का मजाक भी उड़ाते थे। एक्टर ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि एक्टर्स के पास इम्प्रोवाइज करने की पूरी छूट होती है। वो अपने हिसाब से किसी भी सीन या डायलॉग में इम्प्रोवाइज कर सकते हैं। वो सेट पर एक-दूसरे के साथ बेरहम हो सकते हैं और आपस में मजाक उड़ा सकते हैं।

'कोई बुरा जोक मारता तो उसका मजाक उड़ाते, हम एक-दूसरे पर हंसते हैं'


'पीटीआई' के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'हमारे लिए जो चीज काम करती है, वो यह है कि हम एक-दूसरे के प्रति बहुत निर्दयी हो जाते थे। एक-दूसरे का मजाक बनाते थे। अगर कोई बुरा जोक मारता या खराब इम्प्रोवाइज करता था, तो हम उस पर हंसते थे। आमतौर पर, किसी फिल्म के सेट पर ऐसा नहीं करते हैं। अपने को-स्टार का मजाक उड़ाने या उसका अपमान करने से पहले आप दो बार सोचेंगे। हम नहीं सोचते। जब आप अपने को-स्टार्स के साथ खुल जाते हैं, तभी सबसे मजेदार डायलॉग निकलते हैं।'

'अमर भाई कनपुरिया हैं, बुरी तरह मजाक उड़ाते हैं'


अभिषेक ने आगे कहा, 'कभी-कभी मुझे और राज को हद से ज्यादा आगे निकल जाने की बुरी आदत है। लेकिन कभी-कभी हम जो एक्स्ट्रा करते हैं, वह भी काम कर जाता है क्योंकि फिल्म का ग्रामर ही वैसा है। कई बार मैं कुछ बेवकूफी भरी बात कह देता था और राज मेरा मजाक उड़ाते थे। अपार कुछ बेवकूफी भरा कहता और मैं उसका मजाक उड़ाता था या राज कुछ कहेगा और हम सब ऐसे करते थे कि नहीं, नहीं। हम बहुत ओपन हैं। अमर भाई तो कनपुरिया हैं। वह वहां के बुली हैं, जो आपकी खराब एक्टिंग पर बुली कर सकते हैं। आपकी भयानक बेइज्जती कर सकते हैं। उनके सामने चौकन्ना रहना पड़ता है। चाहे वह कितना भी सज्जन इंसान होने का दिखावा करें, पर वह कनपुरिया बुली हैं।

'स्त्री 2' का कलेक्शन


'स्त्री 2' के लिए अमर कौशिक की खूब तारीफ हो रही है। उनकी इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी। करीब 50 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। अब तक यह कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए देशभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
 10 January 2025
'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें सिंगर कुमार सानू के साथ अपने छह साल के अफेयर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करके…
 09 January 2025
कंगना रनौत की फिल्‍म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से कंगना बतौर डायरेक्‍टर भी डेब्‍यू…
 09 January 2025
Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं, 'आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?'। इस वीडियो में दिखाया…
 09 January 2025
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
Advt.