कांकेर। जिले के गिरहोला मार्ग पर स्थित पुल के पास एक चलती स्कूटर में अचानक आग लग गई। घटना रविवार सुबह की है। जहां चारभाटा निवासी स्कूटर चालक मोनिका नायक ने बताया कि वह गिरहोला से चारामा की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में स्कूटर से धुआं निकलने लगा। मोनिका ने तुरंत स्कूटर को सड़क किनारे खड़ा किया और पूरी चेकिंग की, तब तक स्कूटर के सामने वाले हिस्से में आग लग चुकी थी।
आग बुझाने के लिए पहले सड़क पर पड़े रेत का इस्तेमाल किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पास की नदी से पानी लाकर आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह स्कूटर को खाक होने से बचा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।