62 साल की अनीता राज ने जिम में उठाया 100 किलो से ज्यादा का वजन, अभीरा-अरमान से रूही तक, सबकी फटी रह गई आंखें
Updated on
23-08-2024 05:12 PM
टीवी टीआरपी लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लगातार टॉप 5 में शामिल है। इसमें चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है। मौजूदा ट्रैक में अरमान और अभीरा की शादी होने जा रही है। मगर कावेरी पोद्दार का किरदार निभा रहीं अनीता राज सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूट रही हैं। वह रील लाइफ में तो सख्त मां और सास का किरदार निभा रही हैं। मगर रियल लाइफ में वह कटरीना-दीपिका को भी पीछे छोड़ रही हैं। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।