इस मैच के 49वें ओवर में गायकवाड़ ने 43 रन बटोर कर बवाल मचा दिया. सोशल मीडिया पर हर तरफ गायकवाड़ की इस धमाकेदार पारी की बात की जा रही है. फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
49वां ओवर कुछ ऐसा था (कुल 43 रन)
पहली गेंद - छक्का
दूसरी गेंद- छक्का
तीसरी गेंद - छक्का
चौथी गेंद -छक्का
पांचवीं गेंद नो बॉल- छक्का
पांचवी गेंद - छक्का
छठी गेंद - छक्का
Vijay Hazare Trophy 2022 में गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से तूफान लाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. इस सीजन उन्होंने 8 पारी में 5 शतक और एक दोहरा शतक लगाने का कमाल किया. खासकर क्वार्टर फाइनल में गायकवाड़ की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने VijayHazareTrophy में रिकॉर्डो की झड़ी
- मेडेन लिस्ट ए दोहरा शतक
- लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (43 गेंदों पर 42 रन)
- लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
- लिस्ट ए में दोहरा शतक लगाने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने
वहीं, मैच में गायकवाड़ की 220 रन की नाबाद पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 330 रन बनाए हैं.