एमपी में 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे:एमबीबीएस की 750 सीटें बढ़ेंगी

Updated on 28-11-2024 12:26 PM

मध्यप्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़ में खुलेंगे। इन सभी में 150-150 सीटें होंगी। इस तरह प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 750 सीटें बढ़ जाएंगी।

वहीं, 12 नए प्राइवेट कॉलेज जिला अस्पतालों से संबद्धता के बाद खुलेंगे। इनसे 1200 सीटें बढ़ेंगी, इस तरह कुल 1950 मेडिकल सीटें बढ़ने की संभावना है। इन कॉलेजों के शुरू होने के बाद प्रदेश में 21 सरकारी और 15 निजी कॉलेज हो जाएंगे, यानी इनकी कुल संख्या बढ़कर 36 हो जाएगी।

इनके अलावा सरकार के इसी कार्यकाल में 12 नए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खुलना भी प्रस्तावित हैं। इनके बाद मध्यप्रदेश में कुल 48 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, 'सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों के लिए डॉक्टर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। 12 जिलों में पीपीपी मोड पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं।

प्रदेश में 2003 तक सिर्फ 5 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। बीते 20 वर्ष में 12 नए मेडिकल कॉलेज खुले और अब एक साथ 12 अन्य मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर शुरू किए जा रहे हैं।'

यहां पीपीपी मोड पर खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतूल, भिंड, नर्मदापुरम्, देवास और मुरैना।

​​​​​​नए कॉलेज खुलने पर टॉप-10 में आ जाएगा एमपी देशभर में सबसे ज्यादा 72 मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु में हैं। दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 70, तीसरे पर उत्तर प्रदेश में 68 मेडिकल कॉलेज हैं।

वहीं, मध्यप्रदेश में फिलहाल 36 मेडिकल कॉलेज हैं और इसका नंबर देश में 10वां है। अगले साल 48 मेडिकल कॉलेज होने पर एमपी इस सूची में छठवें स्थान पर पहुंच जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.