वो 3 खिलाड़ी जो वनडे सीरीज में जगह के हकदार थे, BCCI करियर बर्बाद करने पर तुला

Updated on 18-01-2023 07:31 PM
हैदराबाद: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। अगर टीम इंडिया श्रीलंका की ही तरह न्यूजीलैंड का भी 3-0 से सफाया करती है तो वह रैकिंग्स में टॉप पर पहुंच जाएगी। मगर यह सबकुछ आसान नहीं होगा क्योकि फिलहाल वनडे की नंबर वन टीम न्यूजीलैंड भी पिछले ही हफ्ते पाकिस्तान को उसी के घर में 2-1 से हराकर आ रही है। ऐसे में टक्कर कांटे की होगी। वैसे बीसीसीआई ने इस सीरीज में कुछ प्लेयर्स के साथ नाइंसाफी की है, जिन्हें स्क्वॉड का हिस्सा होना था, उन्हें घर बिठाया हुआ है।
आइए जानते हैं कौन हैं ये 3 प्लेयर्स...

1. पृथ्वी साव
घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद पृथ्वी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ टी-20 स्क्वॉड में जगह मिली है जबकि वह वनडे टीम में भी खेलने के लायक थे। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक बनाकर छाने वाले पृथ्वी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी। जिस फॉर्म में वह चल रहे है, उस लिहाज से वनडे सीरीज में भी सिलेक्ट होने के हकदार थे। साव ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेला था।
2. अर्शदीप सिंह
युवा पेसर अर्शदीप सिंह बीते कुछ समय से टीम इंडिया में न सिर्फ शामिल किए जा रहे हैं बल्कि बढ़िया प्रदर्शन भी कर रहे हैं। वह भी पृथ्वी की ही तरह सिर्फ टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में होने के बावजूद उन्हें कोई मैच नहीं खिलाया गया अब न्यूजीलैंड के विरुद्ध तो उन्हें स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज की ही तरह अर्शदीप सिंह को वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहिए।

3. शिखर धवन
यह अनुभवी खब्बू बल्लेबाज भी कीवियों के खिलाफ खेलने का पूरा हकदार था। बांग्लादेश दौरे पर वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। युवा ओपनर शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन कर रहे हैं। ईशान किशन भी एक तगड़े दावेदार हैं। ऐसे में बीसीसीआई को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या अब टीम शिखर धवन से परे देखना शुरू कर चुकी है? 167 वनडे मुकाबले में 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़ने वाला यह धाकड़ कम से कम ऐसी विदाई तो नहीं चाहेगा?

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड वनडे टीम: टॉम लैथम (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिलने, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, हेनरी शिपले।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.