3 भारतीय स्टार क्रिकेटर जिनका टेस्ट करियर होने वाला है खत्म, जल्द कर सकते हैं संन्यास का एलान

Updated on 14-02-2023 07:25 PM
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से मात दी थी। जिसके बाद अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का प्रदर्शन इस समय टेस्ट क्रिकेट में सांतवे आसमान पर चल रहा है।

दिसंबर 2022 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारत ने बॉर्डर गावस्कर का भी जबरदस्त अंदाज में आगाज किया है। हालांकि इसी बीच आज हम 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो एक समय टेस्ट क्रिकेट में जमकर धमाल मचा रहे थे। लेकिन अब वह टीम के आसपास भी नहीं है। उनका करियर बर्बादी की ओर चल पड़ा है और वह कभी भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
    शिखर धवन

    भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और स्टार ओपनर शिखर धवन के लिए इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्हें टेस्ट के बाद अब टी20 और वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। गब्बर अब भारत के 2023 के वनडे वर्ल्डकप के प्लेन्स में भी शामिल नहीं हैं। इसके अलावा बात करें उनके टेस्ट करियर की तो, शिखर धवन ने साल 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शतक लगा कर की थी। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कंगारुओं की धुलाई कर दी थी। ऐसा लग रहा था कि गब्बर व्हाइट बॉल क्रिकेट के बाद अब टेस्ट में भी कोहराम मचाएंगे। लेकिन धीरे-धीरे धवन फ्लॉप होना शुरू हो गए।
    वह लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम होने लगे। ऐसे में देखते ही देखते उन्हें कब टीम से बाहर कर दिया गया किसी को पता नहीं चला। शिखर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं बात करें इस 37 वर्षीय खिलाड़ी के टेस्ट करियर की तो, उन्होंने भारत के लिए कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 40.6 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2315 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।


    भुवनेश्वर कुमार

    टीम इंडिया के अनुभवी और स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी भारतीय टीम से ऐसे दरकिनार किया गया है, जैसे किसी मक्खी को दूध से निकाल दिया जाता हो। एक समय ऐसा था जब भुवी भारत के सबसे अहम गेंदबाज थे और टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते थे। लेकिन उन्हें अचानक ही टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं उसके बाद अब हाल ही में भुवनेश्वर को वनडे और टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है।

    लेकिन अगर बात करें भुवनेश्वर के टेस्ट करियर की तो वह साल 2018 में ही समाप्त हो गया था। उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 26.1 की औसत से 63 विकेट झटके हैं।
    इशांत शर्मा

    भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले वाले दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है, जिनका टेस्ट करियर अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और वह जल्द ही संयास का एलान कर सकते हैं। इशांत 2021 तक भारत के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलते आए हैं। लेकिन उसके बाद टीम में कुछ ऐसे खूंखार गेंदबाजों की एंट्री हुई, जिन्होनें इशांत की छुट्टी कर दी। इशांत अक्सर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आते थे।

    गौरतलब है कि अब उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका नहीं मिल रहा। शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था। ऐसे में बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए इशांत शर्मा भी जल्द रिटायरमेंट ले सकते हैं।इशांत शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 105 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 32.4 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट अपने नाम किए हैं।


    अन्य महत्वपुर्ण खबरें

     11 January 2025
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
     11 January 2025
    विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
     11 January 2025
    भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
     11 January 2025
    बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
     10 January 2025
    आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
     10 January 2025
    विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
     10 January 2025
    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
     10 January 2025
    भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
     10 January 2025
    सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
    Advt.