ऐश्वर्या ने ली चुटकी- उंगली दिखाओ
यही नहीं, ऐश्वर्या ने फिर पलटकर उस रिपोर्टर चुटकी लेते हुए कहा, 'तभी मैंने पूछा कि मुझसे पूछने वाला कौन है। मुझे अपनी उंगली दिखाओ, मुझे अपनी उंगली दिखाओ। लेकिन हां, शादी जरूर करूंगी। मैं शादी के साथ-साथ मां बनने का सुख इंजॉय करना चाहती हूं।'