Mirzapur 3 के लिए नहीं करना होगा सितंबर का इंतजार, कालीन भैया ने कट्टों की टेस्टिंंग के बीच बताई रिलीज डेट
Updated on
10-06-2024 06:44 PM
लंबे समय से दर्शक 'पंचायत सीजन 3' का इंतजार कर रह हैं। लोगों ने पहले दो सीजन्स को भरपूर प्यार दिया था। और अब वह आगे की कहानी के लिए वह पलके बिछाए बैठे हैं। इसकी रिलीज डेट को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं लेकिन कोई क्लियर कट नहीं बता रहा कि आखिर ये कब तक प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी। पहले गुड्डू भैया ने एक पोस्टर जारी किया था और दिमाग लड़ाने को कहा था। अब कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डेट बता रहे हैं।