शेयर बाजार के निवेशकों को बोनस का इंतजार हमेशा रहता है। और अगर हाई रिटर्न देने वाली कंपनी बोनस बांटे तो निवेशकों की खुशी दोगुनी हो जाती है। एक्सल रिएल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड (Excel Realty N Infra) उन्हीं कुछ कंपनियों में से एक है जिसने निवेशकों को पहले तगड़ा रिटर्न दिया और अब कंपनी बोनस (Bonus Share) देने जा रही है। इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split Date) की मंजूरी भी दे दी है। आइए जानते इस स्टॉक पर फॉर्मेंस कैसा है, साथ बोनस और स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) कब है?
कब है रिकॉर्ड डेट
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में तय हुआ था कि कंपनी के 1 शेयर को 10 बांट दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सल रिएल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड अपने निवेशकों को 2 शेयरों पर एक शेयर बोनस के रूप में भी देगी। कंपनी की तरफ अब इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया गया है। कंपनी ने रेगुलेटरी को दी जानकारी में बताया है कि बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 28 सितंबर 2022, दिन बुधवार रहेगा। बता दें, यह एक स्मॉल कैप कपंनी है, जिसका मार्केट कैप 64.99 करोड़ रुपये का है।
कैसा है इस स्टॉक का परफॉर्मेंस?
एक्सल रिएल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड शुक्रवार को 4.79 रुपये की गिरावट के साथ 6.95 रुपये पर क्लोज़ हुआ था। कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को 101.45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, तीन साल पहले जिस किसी निवशेक ने पैसा लगाया होगा और अपना इंवेस्टमेंट होल्ड किया होगा उन्हें अबतर 396.43 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका होगा। इस साल का इस स्टॉक का प्रदर्शन खराब रहा है। साल 2022 में एक्सल रिएल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड के शेयर के भाव में 27.33 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 13.37 रुपये (12 जनवरी 2022) है। कंपनी के 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 2.85 रुपये (1 नवंबर 2022) है। बता दें, लो P/B की वजह से कंपनी का मौजूदा शेयर का भाव ओवरवैल्यूड माना जाक रहा है।