दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को होगा बेटा? तस्वीर देख फैन्स ने लगाया है तगड़ा दिमाग
Updated on
09-08-2024 05:13 PM
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। दीपिका और रणवीर के फैन्स को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब वे पैरेंट बनेंगे। हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद फैन्स कहने लगे हैं कि दीपिका को बेटा ही होगा।दरअसल एक तस्वीर में एक गिफ्टिंग फर्म ने कुछ गिफ्ट की झलक दिखाई है, जिसपर ये भी लिखा गया है कि ये दीपिका के ऑर्डर किए। दीपिका को टैग किया गया है और इसकी पैकिंग काफी खूबसूरती से की गई है। सोशल मीडिया रेडिट पर एक क्लोदिंग ब्रैंड के गिफ्ट पैक की झलकियां सामने आई हैं। रेडिट पर यूजर ने लिखा है- मैंने कहीं पढ़ा कि दीपिका पोदुकोण को बेबी बॉय हो सकता है, मैंने एक ब्रैंड पेज पर देखा और उसका स्क्रीनशॉट ले लिया। ये भी हो सकता है कि ये केवल पैकेजिंग का तरीका हो और इस ब्लू कलर से कोई खास कनेक्शन न हो।'बीती रात दीपिका पादुकोण डिनर पर नजर आईं
इसी के साथ सोशल मीडिया पर फैन्स ने ये अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि कपल को बेबी बॉय होनेवाला है। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी कहीं नहीं है। बीती रात दीपिका पादुकोण डिनर पर नजर आईं। हालांकि, उनके साथ रणवीर सिंह नहीं दिखे थे। दीपिका इस दौरान अपने बेबी बंप का ध्यान रखते हुए छोटे-छोटे कदम बढ़ाती दिख रही थीं।