कौन हैं लव कटारिया? 'बिग बॉस OTT 3' शुरू होने से पहले लोग बता रहे हैं विनर! एल्विश यादव से है पक्की यारी
Updated on
21-06-2024 01:20 PM
'बिग बॉस ओटीटी 3' शुक्रवार को यानी 21 जून से शुरू हो रहा है। इसे लेकर फैंस के बीच बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है। इस बीच, कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खूब चर्चा है। वैसे तो 16 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पहले ही हम आपको दिखा चुके हैं लेकिन एक कंटेस्टेंट है जिसकी चर्चा लगातार हो रही है, वो हैं सोशल मीडिया सेंसेशन लव कटारिया। लव की बात करें तो वो शो के पहले सीजन के विनर एल्विश यादव को बहुत सपोर्ट कर रहे थे। कहा जा रहा था कि वो ही सबकुछ बाहर उनके लिए हैंडल कर रहे हैं। अब शो में आने को लेकर चर्चा के बीच, लोगों का मानना है कि वो ही इस सीजन के विनर भी बनेंगे। आइए बताते हैं कि लव कटारिया आखिर हैं कौन!