T20 वर्ल्ड कप में किसके नाम हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में दो भारतीय

Updated on 21-10-2022 05:35 PM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस सीजन में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ पाएं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जयवर्धने इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। टॉप-5 में यही दो बल्लेबाज हैं, जो इस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 1000 का आंकड़ा पार कर सकते हैं, हालांकि वह थोड़ा मुश्किल टास्क होगा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जयवर्धने ने 31 पारियों में 134.74 के स्ट्राइक रेट और 39.07 के औसत से कुल 1016 रन बनाए हैं। जयवर्धने के खाते में एक शतक और छह अर्धशतक हैं। दूसरे नंबर पर यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल भी इस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं। गेल ने 31 पारियों में 142.75 के स्ट्राइक रेट और 34.46 के औसत से कुल 965 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान हैं। दिलशान ने 34 पारियों में 124.06 के स्ट्राइक रेट और 30.93 के औसत से 897 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर रोहित हैं, जिन्होंने 30 पारियों में 131.52 के स्ट्राइक रेट और 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 19 पारियों में 129.60 के स्ट्राइक रेट और 76.81 के औसत से 845 रन बनाए हैं। रोहित और विराट दोनों के पास जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। वहीं वॉर्नर 762 रनों के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
 06 January 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
 03 January 2025
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
Advt.