रणवीर शौरी ने सना मकबलू को बताया गिरगिट तो एक्ट्रेस ने खुद को कहा नागिन, बोलीं- अब डसूंगी
Updated on
26-06-2024 04:30 PM
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड्स में कई तरह के झगड़े हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज गोयत का मिड वीक एविक्शन भी हुआ। अब सना मकबूल और रणवीर शौरी में भी भयंकर बहसबाजी देखने को मिलेगी। शो का नया प्रोमो बहुत ही दिलचस्प है, जिससे दर्शकों के बीच आज का एपिसोड देखने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है।