ओला के स्कूटर पर सवार हुए हर्ष गोयनका तो शेयरों के चढ़ गए भाव!

Updated on 09-10-2024 12:38 PM
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया बड़ा महत्वपूर्ण हो गया है। यह मशहूर उद्योगपतियों के लिए भी अपने प्रशंसकों से जुड़ने का एक सशक्त मंच बन गया है। यह कभी-कभी व्यक्तिगत झगड़ों के लिए युद्ध के मैदान में भी बदल जाता है। पिछले दिनों 'एक्स' पर ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच गरमागरम बहस हुई थी। इस ऑनलाइन टकराव ने अरबपति उद्योगपति हर्ष गोयनका को भी आकर्षित किया है। उन्होंने ओला के संस्थापक और सीईओ को टैग करते हुए एक विशेष "कामरा" पोस्ट साझा किया।

हर्ष गोयनका ने क्या कहा?


अरबपति उद्योगपति ने इस मसले पर एक्स पर लिखा "अगर मुझे नज़दीकी दूरी तय करनी होती है, मेरा मतलब है एक 'कामरा' से दूसरे 'कामरा' तक, तो मैं अपने ओला (भावीश अग्रवाल) का उपयोग करता हूं,"। साथ ही एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह ओला ई-स्कूटर पर दिख रहे हैं।

यूजर्स ने दिया मजेदार कमेंट


गोयनका के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा "सर, मैं भी ट्रेवल किया करता था। लेकिन मेरा तो भविश-य ही खराब हो गया। " एक अन्य व्यक्ति ने लिखा "सिर्फ कमरा से कमरा तक ही क्यों?" एक अन्य यूजर लिखते हैं कि इस ट्वीट से आपको ढेरों माइलेज मिल जाएगा लेकिन स्कूटर में पर्फेक्ट टायर लगाना नहीं भूलें।

कामरा से क्यों हुआ टकराव


ओला के साथ कामरा का टकराव तब शुरू हुआ जब उन्होंने एक ओला डीलरशिप की तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा की। इसमें बाहर खड़ी कई ओला स्कूटर धूल खा रही थीं। कामरा की पोस्ट आगे बढ़ गई, जब उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए पूछा, 'क्या इस तरह से भारतीय ईवी का उपयोग करेंगे?'

अग्रवाल ने क्या कहा


इसके जवाब में, अग्रवाल ने कामरा पर 'पेड ट्वीट' करने का आरोप लगाया। साथ उन्हें चुनौती दी: 'चूंकि आप @kunalkamra88 की इतनी परवाह करते हैं, तो आइए हमारी मदद करें! मैं इस ट्वीट या आपके असफल कॉमेडी करियर से जितना कमाते हैं, उससे ज़्यादा पैसे दूंगा।' भाविश अग्रवाल ने कामरा से चुप रहने और कंपनी को वास्तविक ग्राहकों के लिए मुद्दों को हल करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया, और जोर देकर कहा, 'हम अपने सेवा नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहे हैं और जल्द ही बैकलॉग को पूरा करेंगे।'

सीपीपीए ने थमा दिया है नोटिस


ओला इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर के खिलाफ लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कंपनी को नोटिस थमा दिया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया था, 'केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने उपभोक्ता अधिकारों के कथित उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार प्रथाओं के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।' सीसीपीए की तरफ से कंपनी को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिनों का वक्त मिला है। मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट है कि कंपनी के खिलाफ ग्राहकों की हजारों-हजार शिकायतें पहुंची है।

आज चढ़ गए शेयर


ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की लिस्टिंग के कुछ दिनों बाद ही ये काफी दबाव में दिख रहे हैं। यह बीते सोमवार को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 157.5 रुपये से 43% तक गिर चुका था। हालांकि, बुधवार को इसके शेयरों में तेजी दिखी। मंगलवार को इसके शेयर 95.46 रुपये पर बंद हुए थे। बुधवार को यह 95.46 रुपये पर खुला और ऊंचे में 98.70 रुपये तक गया। नीचे में यह 93.80 रुपये तक गिरा। सुबह 10.55 बजे यह 97.66 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…
 09 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लीह को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है। यह सर…
 09 January 2025
नई दिल्ली: एक समय था, जबकि दुनिया भर की कंपनियां भारत आकर मोबाइल फोन बनाने के लिए फैक्ट्री (Mobile Phone Factory) लगा रही थी। सरकार यहां लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा…
 09 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को बुधवार को गुड न्यूज मिली। उनकी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) यानी अडानी पोर्ट्स ने नया मुकाम हासिल कर लिया।…
 09 January 2025
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इसमें अब करीब तीन सप्ताह का समय रह गया है। इस बीच सरकार ने नवनियुक्त रेवेन्यू सेक्रेटरी अरुणीश चावला…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्‍स में अपनी हिस्‍सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…
 08 January 2025
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच 12 साल के ऊंचे स्तर…
Advt.