भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं अगर केपटाउन के मौसम को लेकर बात करें तो, गुरुवार को केपटाउन में उच्चतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस। 68 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने के साथ-साथ 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जबकि बात करें बारिश की तो, वेदर डॉट कॉम के मुताबिक गुरुवार को बारिश के 10 प्रतिशत आसार हैं। ऐसे में बारिश कहीं न कहीं मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पिच रिपोर्ट
केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए काल बन सकती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। यह पिच बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। वहीं मिडिल ओवर में इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजो को भी मदद मिलती है। यहां पर अक्सर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। ऐसे में जो भी टीम पहले टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है।
क्या बारिश की वजह से मिलेगा रिजर्व डे?
आपको बता दें कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश हो जाती है, जिसके चलते मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता। तो आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व डे रखा है। यानी अगर 23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया का खेल बारिश या किसी अन्य कारण के चलते पूरा नहीं हो पाया तो अगले दिन 24 फरवरी को मैच वहीं से शुरू होगा जहां से छोड़ा गया था।