विशाल पांडे को पसंद आने लगी हैं कृतिका मलिक! लव कटारिया के कान में कहा- भाभी सुंदर लगती है
Updated on
06-07-2024 02:01 PM
'बिग बॉस ओटीटी 3' को शुरू हुए लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं। अब तक, कंटेस्टेंट्स ने कई टास्क में भाग लिया है और बिग बॉस के घर के अंदर कई चुनौतियों का सामना किया है। 5 जुलाई के एपिसोड में विशाल पांडे ने अरमान की दूसरी बीवी कृतिका मलिक को सुंदर कहा लेकिन ऐसे-वैसे नहीं बल्कि कुछ अलग अंदाज में। उन्होंने लवकेश से कहा कि वो उन्हें सुंदर लगती हैं और इस बात के लिए वो दोषी महसूस करते हैं। वह लवकेश कटारिया से बातचीत कर रहे थे और उनसे इस बारे में चर्चा भी की। आइए दिखाते हैं।