टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का जलवा

Updated on 28-10-2022 06:01 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय रन मशीन विराट कोहली का बल्ला खूब आग उगल रहा है। सुपर-12 में अभी तक खेले दो मुकाबलों में किंग कोहली को अभी तक कोई आउट नहीं कर पाया है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद जादुई पारी खेली थी, वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने नॉट आउट रहते हुए 62 रन बनाए थे। इन दो पारियों के दम पर कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 5 में पहुंच गए हैं। कोहली के बल्ले से अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 144 रन निकले हैं। कोहली के अलावा सुपर-12 के लिए सीधा क्वालीफाई करने वाली टीमों में कोई भी बल्लेबाज अभी तक टॉप 10 में भी नहीं पहुंचा है।


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के कुसल मेंडिस 176 रनों के साथ टॉप पर हैं। अभी तक खेले 5 मुकाबलों में उनके बल्ले से 44 की औसत से रन निकले हैं। उनके पीछे नीदरलैंड्स के मैक्स ओडॉड (153), जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (145) क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।


इस सूची में चौथा नाम विराट कोहली का है जिन्होंने एक बार भी आउट हुए बिना 148.45 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। वहीं कोहली और कुसल मेंडिस अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 2 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है। टॉप 5 में आखिरी नाम श्रीलंका के ही पथुम निसानका का है जिनके नाम अभी तक 137 रन दर्ज है। विराट कोहली के अलावा टॉप 5 में अन्य सभी खिलाड़ियों ने 4 या उससे अधिक मैच खेले हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
 06 January 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
 03 January 2025
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
Advt.