टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला आज नीदरलैंड्स
के खिलाफ सिडनी में खेलेगी। इस मैच में भी एक बार फैंस की नजरें फिर भारतीय
रन मशीन विराट कोहली पर रहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की मैच
जिताऊ पारी खेले वाले विराट कोहली से फैंस चाहेंगे कि वह सिडनी में भी एक
बार फिर धमाल मचाएं। इस मैदान पर किंग कोहली के पिछले रिकॉर्ड को देखकर
लगता है कि फैंस की यह मनोकामना आज जरूर पूरी होगी।
सिडनी में विराट कोहली ने अभी तक कुल 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने
78.66 की औसत से 236 रन बनाए हैं। यह टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर किसी भी
बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। विराट कोहली इस सूची में
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों से भी काफी आगे हैं। सिडनी में सबसे ज्यादा रन
बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली के बाद नाम शेन वॉटसन का
जिनके बल्ले से यहां 186 रन निकले हैं जिसमें एक शतक के साथ एक अर्धशतक
शामिल है। वहीं उनके बाद ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड और शिखर धवन का नाम
है।
सिडनी में विराट कोहली का औसत भी बाकी बल्लेबाजों से कई ज्यादा है। कोहली के बाद इस मैदान पर बेस्ट औसत हार्दिक पांड्या (62) का है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
विराट कोहली- 236
शेन वॉटसन- 186
ग्लेन मैक्सवेल- 182
मैथ्यू वेड- 157
शिखर धवन- 147