विराट और रोहित अब लेंगे चैन की सांस, टेस्ट में सहवाग से ज्यादा छक्के मारने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास

Updated on 15-11-2024 02:28 PM
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। साउदी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, अगर न्यूजीलैंड अगले साल जून में होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो वह टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

जिसके खिलाफ डेब्यू उसकी के खिलाफ संन्यास


35 साल के टिम साउदी ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना बचपन से ही मेरा सपना रहा है। 18 साल तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस खेल से विदा लूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है। टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल के बहुत करीब है, इसलिए उसी टीम के खिलाफ इतनी बड़ी सीरीज खेलकर अपने टेस्ट करियर का अंत करना, जिसके खिलाफ इतने साल पहले मेरा करियर शुरू हुआ था।'

साउदी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाई थी धूम


साउदी ने 2008 में U19 वर्ल्ड कप में 17 विकेट लेकर धूम मचा दी थी। उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ छह की औसत से रन दिए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। अपने 18 साल के शानदार करियर में वह तीनों ही फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने चार वनडे वर्ल्ड कप, सात T20 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और एक WTC फाइनल में खेले हैं, जिसमें उन्होंने साउथेम्प्टन में पांच विकेट लिए थे।

टिम साउदी का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड


साउदी रेड-बॉल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 104 मैचों में 385 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम 2100 से ज्यादा रन हैं और इसमें 93 छक्के भी शामिल हैं। हाल ही में, साउदी ने भारत में न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बेंगलुरु टेस्ट में उन्होंने गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाज में 65 रन बनाए थे।

विराट-रोहित को खूब करते हैं परेशान


टिम साउदी रोहित शर्मा और विराट कोहली को काफी परेशान करते हैं। साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 बार आउट किया है। विराट कोहली अभी तक 11 बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं। टेस्ट से साउदी के संन्यास से कम से कम एक फॉर्मेट में भारत के दो धाकड़ बल्लेबाज चैन की सांस लेंगे। साउदी ने अभी तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास पर फैसला नहीं किया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
 26 December 2024
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
 26 December 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
 26 December 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…
 24 December 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…
 24 December 2024
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है। थोड़े दिन पहले खबर आई थी कि उनकी हालत गंभीर है। उन्हें दिमाग में खून के थक्के जमने…
 24 December 2024
नई दिल्ली: साल 2025 शुरू होने को है और भारत के बाहुबली जेवलिन थ्रोअर और आर्मी मैन नीरज चोपड़ा आज 27 साल के हो गए। नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में अपने…
 24 December 2024
नई दिल्ली: भारत ने अगले साल 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय…
 24 December 2024
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल…
Advt.