मुलताई क्षेत्र के खड़कवार में एक किसान ने अपनी पूरी जमीन ग्राम पंचायत को दान कर दी। अब इस 2 एकड़ जमीन पर आंगनवाड़ी, निर्मल नीर व पंचायत भवन सहित बच्चों को खेलने के लिए मैदान बनाया जाएगा। इसके पहले भी किसान ने 3 एकड़ भूमि ग्राम पंचायत को दान की थी। इस निर्णय को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी जमीन गांव व बच्चों के काम आए इससे अच्छी बात और क्या होगी।
खड़कवार निवासी करतार सिंह (52) की पत्नी का देहांत सालों पहले हो चुका है। एक संतान भी थी, उसका भी स्वर्गवास हो गया। करतार सिंह अकेले रहते हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी जमीन गांव वालों के काम आए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इसी जब मुझे पता चला कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आंगनबाड़ी, खेल मैदान सहित अन्य सरकारी भवन के लिए जमीन की जरूरत है, तो उन्होंने अपनी जमीन दान कर दी।
पांच एकड़ जमीन दान की
उन्होंने बताया कि गांव के बच्चे को खेलने के लिए मैदान नहीं है, वही आंगनवाड़ी भवन बनाने के लिए जगह नहीं है। उनके पास जमीन पड़ी हुई है तो वह गांव वालों के काम आ जाएगी। दीपक नरवरे ने बताया कि करतार सिंह ने सालों पहले 3 एकड़ भूमि और दान की थी। अभी उनके पास 2 एकड़ जमीन बची थी। वह भी उन्होंने ग्राम पंचायत को दान कर दी है।
गांव वालों ने किया करतार सिंह का
करतार सिंह द्वारा जमीन दान करने पर गांव वालों ने उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। गांव वालों का कहना है कि लोग एक इंच जमीन के लिए खून बहा देते हैं। करतार सिंह ने अपनी सारी जमीन ग्राम पंचायत को दान दे दी है। इसलिए उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। करतार सिंह ने कहा कि आगे भी गांव वालों के कोई काम आ सके तो यह उनके लिए बड़ी बात होगी।