टीआरपी लिस्ट पर टॉप रहने वाले शो अनुपमा के सोशल मीडिया पर वायरल हो
रहे डायलॉग ‘आपको क्या’ ने दुनिया को अपना दीवाना दिया है। कई एक्टर्स पहले
ही इस डायलाग पर अपना वर्जन पोस्ट कर चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस
विद्या बालन में भी इस पर शानदार एक्ट करके नेटिजन्स का दिल जीत लिया है।
फैंस ने कहा अनुपमा से भी अच्छी विद्या की एक्टिंग
मीडिया पर वायरल हो रहे डायलॉग ‘आपको क्या’ पर विद्या के एक्ट ने फैंस
का दिल जीत लिया है। विद्या बालन ने भी इस डायलॉग के में थोड़ा
ड्रामा एड करने के लिए बाथटब का सहारा लिया। उन्हें रील में बाथरोब पहनकर
खाली बाथटब में बैठकर अनुपमा के डायलॉग - ‘मैं घूमू फिरूं, नाचूं, गांऊं,
हंसू, खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं, किसी ओर के साथ जाऊं, जब जाऊं, जैसे
जाऊं, जहां भी जाऊं आपको क्या’ पर लिपसिंक करते हुए देखा जा सकता है।
विद्या की इस में एक्टिंग की खूब तरीफ हो रही है। एक फैन ने लिखा,
इस डायलॉग पर तो विद्या ने अनुपमा से भी अच्छा परफॉर्म किया।