विक्की कौशल को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, 'बैड न्यूज' ने पहले दिन 'उरी' को भी पछाड़ा
Updated on
20-07-2024 02:24 PM
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म विक्की कौशल के करियर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई है। इसने साल 2019 में रिलीज 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पहले दिन की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। 'बैड न्यूज' की यह कमाई बॉलीवुड के लिए गुड न्यूज बनकर आई है, क्योंकि लंबे अरसे बाद किसी ओरिजनल हिंदी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रेस्पॉन्स मिला है। जाहिर तौर पर आगे वीकेंड में फिल्म की कमाई में और इजाफा होने वाला है। खासकर फैमिली ऑडियंस को यह फिल्म खूब रिझा रही है।