नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वेंकटेस केएल राहुल को लेकर सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा से भिड़ गए। वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के खराब को लेकर उनकी तिखी आलोचना की है और टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से कहा कि यह उनकी कमजोरी को दर्शाता है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी को लगातार मौके दिए जा रहे हैं जो लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म में हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब वेंकेटस ने अपनी मुखरता दिखाई है।वेंकटेश प्रसाद हमेशा से अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते रहे हैं। चाहे वह क्रिकेट के मैदान पर हो या उसके बाहर। उनसे जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा पाकिस्तान के आमिर सोहेल के साथ जुड़ा है जब उन्होंने अपने जवाब से पूरे पाकिस्तान को एक झटके में चुप में करा दिया था। 1996 विश्व कप में दिखा वेंकटेश का जलवा
यह बात साल 1996 विश्व कप की है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्वार्टर फाइनल का मैच था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन का स्कोर खड़ा किया था। बल्लेबाजी में नवजोत सिंह सिद्धू का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 93 रनों की पारी खेली जबकि अजय जडेजा ने 45 रनों का योगदान दिया। अब बारी थी टीम इंडिया की गेंदबाजी की। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से आमिर सोहेल कप्तानी कर रहे थे क्योंकि वसीम अकरम चोट के कारण नहीं खेल रहे थे। बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए आमिर सोहेल और सईद अनवर ने मिलकर तूफानी शुरुआत कि और सिर्फ 11 ओवर में ही 84 रन बना डाले। हालांकि इस बीच सईद अनवर आउट होकर वापस लौटे लेकिन आमिर सोहेल दूसरी छोड़ पर डटे हुए थे। भारतीय गेंदबाजों के सामने सोहेल को रोकने का कोई उपाय सूझ नहीं रहा था। ऐसे में वेंकटेस प्रसाद गेंदबाजी के लिए आए लेकिन सोहेल रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वेंकटेश प्रसाद जैसे ही अपने ओवर की शुरुआत की सोहेल ने पाइंट की दिशा में चौका जड़कर उन्हें स्लेज करने लगे। सोहेल ने वेंकटेश को इशारा करते हुए कहा कि वह फिर वहीं पर चौका मारेंगे लेकिन अगली ही गेंद पर वेंकटेस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। फिर क्या था भारत के इस गेंदबाज ने भी उन्हें वैसे ही इशारा कर वापस पवेलियन को कहा और अपने बदले को पूरा कर लिया।
आमिर सोहेल के विकेट के साथ ही पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 180 रनों पर सिमट गई और भारत ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। यही कारण है कि वेंकटेश प्रसाद जब भी कुछ बोलते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ उनका यह अंदाज हमेशा याद किया जाता है।
पाकिस्तान के खिलाफ वेंकटेश प्रसाद का रहा शानदार रिकॉर्ड
वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान को हमेशा परेशान किया है। वनडे में उन्होंने सबसे ज्यादा 43 विकेट पाकिस्तान के खिलाफ ही लिये हैं। 27 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था और ये भी पाकिस्तान के खिलाफ आया था, वो भी 1999 वनडे वर्ल्ड कप में। पाकिस्तान उनसे मिले इन दर्द को कभी नहीं भूल पाएगा।