बेबी बम्प में अमला पॉल को डांस करते देख घूम गया यूजर्स का दिमाग, बेहूदा लोगों ने जमकर की है बकवास
Updated on
10-06-2024 06:38 PM
साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस अमला पॉल ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी रचाई थी और इस वक्त वो मां बनने को लेकर चर्ता में हैं। अमला पॉल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और इस बार उन्होंने बेबी बंप में कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं । इसके अलावा कुछ बेहूदा लोगों ने उनके वीडियो को देखकर आर्म पिट की वजह से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, वैसे लोगों को कई फैन्स ने करारा जवाब भी दे डाला है। कुछ लोगों ने उन्हों ट्रोल करने वालों को सुनाते हुए कह दिया है कि उन्हें इस तरह की बकवास करने के लिए शर्म आनी चाहिए।अमला पॉल की डिलीवरी की तारीख नजदीक आ रही है और अब हाल ही में उन्होंने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें बेबी बंप के साथ वो 'बेबी काम डाउन' गाने पर डांस कर रही हैं। उनके मूव्स देखकर लोग हैरान हैं। अमला ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- अब समय आ गया है बेबी कम डाउन, कम डाउन गाने का।