बदकिस्मत चेतेश्वर पुजारा 100वें टेस्ट में नहीं खोल सके खाता, शर्मनाक लिस्ट में नाम हुआ शामिल
Updated on
18-02-2023 08:43 PM
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दिल्ली टेस्ट चेतेश्वर पुजारा के करियर के लिए बेहद खास है। अरुण जेटली स्टेडियम में चेतेश्वर पुजारा से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक जीवनदान के बावजूद खाता खोलने में असफल रहे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ स्पिनर नाथन लायन ने LBW आउट किया। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया। इस तरह से पहली पारी में वह थोड़ा बदकिस्मत रहे। अब देखना होगा कि दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन किस तरह का होता है।नाथन लायन ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को 17 रनों के निजी स्कोर पर LBW आउट किया। इसके बाद मैदान पर उतरे चेतेश्वर पुजारा का फैंस ने जोरशोर से स्वागत किया। हालांकि, वह दूसरी गेंद पर ही बाल-बाल बचे। लायन की गेंद पर वह गच्चा खा गए और गेंद पैड पर लगी। यहां ऑस्ट्रेलिया ने रीव्यू नहीं लिया और पुजारा को जीवनदान मिल गया। दरअसल, टीवी रिप्ले में देखने पर गेंद लेग स्टंप पर लगती दिख रही थी। 100वें टेस्ट में शून्यू पर आउट होने वाले बल्लेबाज- दिलीप वेंगसरकर vs NZ (1988)
- एलन बॉर्डर vs WI (1988)
- कर्टनी वाल्स vs ENG (1998)
- मार्क टेलर vs ENG (1998)
- स्टीफन फ्लेमिंग vs SA (2006)
- एलिस्टर कुक vs AUS (2013)
- ब्रेंडन मैकुलम v AUS (2016)
- चेतेश्वर पुजारा vs AUS (2023)
ऑस्ट्रेलिया यह गलती हालांकि 19वें ओवर में सुधार ली। लायन ने ओवर की दूसरी गेंद पर पहले रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद चौथी गेंद पर पुजारा के खिलाफ सफल DRS लिया। कप्तान रोहित 69 गेंदों में 2 चौके की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पुजारा खाता नहीं खोल सके। इस तरह वह 100वें टेस्ट में डक आउट होने का एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गए। इससे पहले मोहम्मद शमी ने 60 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि आर अश्विन (3/57) और रविंद्र जडेजा (3/68) की हिट स्पिन जोड़ी ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी होते हुए 3-3 विकेट लेकर मेहमानों के स्पिन के खौफ को जायज ठहराया। नतीजा यह हुआ कि पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 78.4 ओवर में ही सिमट गई। हालांकि वे ऑल आउट होने से पहले उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72*) की जुझारू पारियों की बदौलत 263 रन का टोटल बोर्ड पर टांगकर थोड़ी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब रहे।