आज Quess Corp और Suzlon Energy समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल
Updated on
18-12-2024 03:17 PM
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स 1,064 अंक लुढ़क गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 24,500 अंक से नीचे आ गया था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच चौरतरफा बिकवाली से बाजार में गिरावट आई थी। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1,064.12 अंक यानी 1.30 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 81,000 के नीचे 80,684.45 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,136.37 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 332.25 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ था।